Monday, 23 January 2023

#snps प्रवेश प्रारम्भ

एस.एन. पब्लिक स्कूल में प्रवेशोत्सव

एस.एन. पब्लिक स्कूल, गामडी अहाडा, डूंगरपुर में बसंत पंचमी (26 जनवरी,गुरुवार) को प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रवेश लेने वाले नवीन छात्रों के लिए शिक्षण शुल्क में आकर्षक छुट पाने का अवसर भी है. विद्यालय के सभी छात्र इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाएंगे.
विद्यालय द्वारा छात्रों को उचित शिक्षा व सुविधा प्रदान की जाती है. हम शिक्षा के साथ ही  छात्रों में नैतिक, संस्कृतिक, शारीरिक और मानसिक विकास को भी विकसित करते है. ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सके.


 

No comments:

Post a Comment

ADMISSION OPEN FOR SESSION 2025-26 एडमिशन के लिए अभी  अपना फ़ोन उठाये और डायल  करे 9079725552