Thursday, 11 July 2024

एक पेड़ एक छात्र अभियान, एक विद्यार्थी-एक पेड़" संकल्पना

राज्य सरकार के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त कॉलेजों में "एक विद्यार्थी-एक पेड़" की संकल्पना के आधार पर आज पौधारोपण किया जाना तय किया गया है.
इसी सन्दर्भ में विद्यालय परिसर में छात्रों और अध्यापक साथियों द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुबोधकांत नायक, श्री भूपेंद्र पाटीदार और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.







 

No comments:

Post a Comment

Children's Day celebration-2025